rail-workers-were-brutally-beaten-up-at-chhapra-junction-by-unloading-passenger-from-bihar-sampark-kranti
rail-workers-were-brutally-beaten-up-at-chhapra-junction-by-unloading-passenger-from-bihar-sampark-kranti

बिहार संपर्क क्रांति से यात्री को उतारकर छपरा जंक्शन पर रेल कर्मियों ने की बेरहमी से पिटाई

-एक गिरफ्तार, पांच फरार, मधुबनी से नई दिल्ली जा रहा था यात्री -सीट को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद छपरा, 01 अप्रैल (हि.स.)।पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से एक यात्री को उतारकर रेल कर्मियों के द्वारा लोको रनिंग रूम में बंद कर गुरुवार को बेरहमी से पिटाई की गयी। इस मामले में छह रेल कर्मियों के खिलाफ यात्री के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजकीय रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक रेलकर्मी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पांच अन्य फरार बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि मधुबनी जिले के नगर थाना अंतर्गत ऑफिसर कॉलोनी निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र प्रतीक राज बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में कोच संख्या एस थ्री से नई दिल्ली के लिए यात्रा कर रहा था। हाजीपुर से ट्रेन खुलने के बाद विवाद शुरू हुई। हाजीपुर से छपरा के बीच छपरा जंक्शन के रेल कर्मी भी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। विवाद उत्पन्न होने पर रास्ते में भी उसके साथ रेल कर्मियों ने मारपीट करने का प्रयास किया, जिसकी सूचना यात्री ने ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे सुरक्षाकर्मियों को दी। सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया और चले गए, लेकिन जब ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहुंची तो, करीब आधा दर्जन से अधिक रेल कर्मियों ने उसे ट्रेन से जबरन अगवा कर लिया और लोको रनिंग रूम में ले जाकर एक कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की। रेल कर्मियों द्वारा पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल यात्री डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेल पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने घायल यात्री को ढूंढ कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा उसका बयान दर्ज किया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल थानाध्यक्ष ने एक रेलकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। वह रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र अजीत कुमार बताया गया है। इस मामले में नामजद अन्य आरोपी फरार बताए जाते हैं, जिनको गिरफ्तार करने के लिए रेलवे पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in