raigarh-three-arrested-including-two-miscreants-with-42-mobiles-stolen
raigarh-three-arrested-including-two-miscreants-with-42-mobiles-stolen

रायगढ़ : चोरी की 42 मोबाइल के साथ दो अपचारी बालक सह‍ित तीन ग‍िरफ्तार

रायगढ़, 13 जून (हि.स.)। जिले के जूटमिल थाना पुलिस ने दो दिन की कार्रवाई में करीब सवा तीन लाख रुपये कीमत की 42 मोबाइल बरामद किया है। रविवार को भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 25 मोबाइल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत डेढ लाख रुपये से अधिक का बताया जा रहा है। वहीं शनिवार को दो अपचारी बालक से 17 मोबाइल जब्त किये गये थे। जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को नियंत्रण में रखने अपने मुखबिरों को लगातार संदिग्धों की सूचना देने एवं स्टाॅफ को चोरी, नकबजनी में संलिप्त आरोपितों की गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रविवार दोपहर चौकी प्रभारी जूटमिल को उनके मुखबिर द्वारा ट्रांसपोर्टनगर के पास एक युवक सस्ते दाम में महंगे मोबाइलों को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है, जिसके पास 20 से अधिक मोबाइल है। सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल चौकी से टीम ट्रांसपोर्टनगर रवाना किये। संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम करन भारद्वाज पिता दुखुराम भरद्वाज उम्र 19 वर्ष निवासी गांधीनगर जूटमिल बताया। उसने हाइवे पर खड़े वाहनों में तथा जूटमिल क्षेत्र में मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों पर बेचना स्वीकार किया। आरोपित करन भारद्वाज के मेमोरंडम पर 25 विभिन्न कम्पनियों के टच स्क्रीन एवं की-पैड मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपित से जब्त मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब एक लाख 60 हजार है। चौकी जूटमिल में आरोपित के विरुद्ध अपराध दर्जकर कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि शनिवार को जूटमिल पुलिस की कार्रवाई में दो अपचारी बालक से 17 मोबाइल, टूल्लू पम्प, स्कार्पियो वाहन की बैटरी बरामद किया गया था। आज की कार्रवाई सहित दो दिनों में जूटमिल पुलिस 42 मोबाइल कीमत करीब 3.20 लाख रुपये का जब्त किया गया है। आज की गई कार्रवाई में टीआई जूटमिल अमित शुक्ला, सउनि उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, ओशनिक विश्वाल, प्रताप बेहरा, विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in