raigad-police-arrested-those-who-defrauded-them-through-atm-clones

रायगढ़ : एटीएम क्लोन के जरिए पैसे ठगी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार

रायगढ़ 04फरवरी (हि.स.)। एसपी संतोष सिंह के निर्दशन में कोतवाली पुलिस को एटीएम की क्लोनिंग कर रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को शहर के राधिका लॉज SBI ATM से रुपए निकालने की फिराक में ATM से छेड़खानी करते समय रंगे हाथों रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लोनिंग कर बनाये एटीएम कार्ड से किसी व्यक्ति के जमा पूंजी निकालने की फिराक में थे। इससे पहले ही कोतवाली पुलिस की तत्काल कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड़ स्थित राधिका लॉज के सामने SBI ATM के गार्ड जय राम नायक सुबह करीब 10.30 बजे कोतवाली थाने को सूचना दी। गार्ड ने बताया कि दो संदिग्ध युवक एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी कर गलत तरीके से रुपए आहरण करने का प्रयास कर रहे हैं । सूचना के तुरंत बाद कोतवाली थाने से स्टाफ आकर दोनों युवकों को एक बैग के साथ थाने लेकर गई। तलाशी में दोनों के पास से 10 ATM कार्ड, एटीएम रीडर, क्लोनिंग मशीन, दो मोबाइल, हेडफोन, दो पर्स मिला। ऐसे करते थे ठगी आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एटीएम रीडर, क्लोनिंग मशीन तथा अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड धारक जिन्हें एटीएम कार्ड उपयोग नहीं करना आता, उन्हें मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड को अपने पास रखे रीडर डिवाइस में लोगों के एटीएम को स्वाइप कर उनकी अकाउंट की आंतरिक जानकारी ले लेते हैं। फिर अपने इक्विपमेंट में दूसरे-दूसरे बैंक के खाली एटीएम कार्ड में जानकारी स्थानांतरित कर लोगों के पैसे निकाल लेते हैं। दोनों के अपराध स्वीकार के बाद थाना कोतवाली रायगढ़ में बैंक गार्ड जय राम नायक के रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 142/2021 धारा 380, 511 भादवि में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in