raids-in-many-jails-of-the-state-five-mobiles-found-from-beur-jail
raids-in-many-jails-of-the-state-five-mobiles-found-from-beur-jail

राज्य के कई जेलों में छापेमारी, बेउर जेल से मिला पांच मोबाईल

पटना, 05 जून (हि.स.)।बिहार पुलिस ने शनिवार को राज्य के कई जिलों के जेलों में छापेमारी की। यह छापेमारी पटना के बेउर, मुजफफरपुर के शहीद खुदीराम बोस और मोतिहारी के सेंट्रल जेल के अलावा कई जेलों में की गयी। पटना के बेउर जेल में सुबह साढ़े चार बजे से लगातार तीन घंटे तक छापेमारी की गई। सदर एसडीओ और एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान जेल के अंदर से पांच मोबाइलए चार्जर, गांजा सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। इससे पहले जब जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेउर जेल में छापेमारी हुई थी तब काफी संख्या में मोबाइल और कई आपत्तिजनक चीजें मिली थीं। इस पर अधीक्षक और जेलर को निलंबित कर दिया गया था। मोतिहारी सेंट्रल जेल में सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में दस टीमों ने छापेमारी की| जेल से एक सिम और एक पेन ड्राइव बरामद की गई है। गया सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई लेकिन जेल के अंदर से किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। मुजफ्फरपुर की शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में शनिवार की सुबह पांच बजे पुलिस ने छापा मारा। एसएसपी ने बताया सभी बैरक में रेड की गई लेकिन आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि दिशानिर्देश व नियमित चेकिंग के आधार पर कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in