Rae Bareli: Police encounter miscreants, bullets in leg of miscreants
Rae Bareli: Police encounter miscreants, bullets in leg of miscreants

रायबरेली: पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

रायबरेली, 10 जनवरी (हि.स.)। इनामी बदमाशों से एसओजी और पुलिस की बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने फरार बदमाश को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी है। खीरों थाना क्षेत्र के खांडेपुर पुलिया के पास पुलिस मुखबिर की सूचना पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि इंस्पेक्टर लालगंज की गाड़ी पर चेकिंग के दौरान 2 बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया और मोटरसाइकिल से निहस्था की तरफ से खीरो की तरफ भाग रहे हैं। खंडेपुर के पास मौजूद पुलिस और एसओजी की टीम ने भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी की तो सामने से आ रहे बदमाश ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया। इसी बचाव में पुलिस वालों ने भी आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को सीएचसी खीरों से जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत जीत श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुँचे और पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है आत्मरक्षा में पुलिस टीम की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश पिंटू सिद्दीकी पुत्र रमजानी निवासी विवेक नगर मठिया थाना कोतवाली जनपद रायबरेली है जो कि एक इनामी बदमाश है और कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है। भागे हुए व्यक्ति का नाम भूचाल सिंह उर्फ गुड्डन सिंह निवासी शहजाद पुर ऊंचाहार रायबरेली बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.