पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं के तीन तस्करों को आगरा से दबोचा

पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं के तीन तस्करों को आगरा से दबोचा

आगरा, 25 जुलाई (हि.स.)। पंजाब पुलिस नशीली दवाओं के तस्करों की खोज में शनिवार को ताजनगरी के थाना न्यू आगरा पहुंची। थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर तीन युवकों को को गिरफ्तार किया। पुलिस इनसे इस नशीले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ रही है। पंजाब पुलिस ने हाल ही में बरनाल और मोगा से नशीली दवा सप्लाई करने वाले गैंग के 20 सदस्यों को पकड़ा था। यह गैंग देश के कई राज्यों में दवाइयों का सप्लाई करता था। इनसे 27,62,137 नशीली गोलियां, कैप्सूल, टीके व सीरप की बोतलें और 70,03,800 रुपये ड्रग मनी बरामद किए थे। इस पूरे मामले के खुलासे में पुलिस को दो माह लग गए। इस पकड़े गए गिरोह में पंजाब से 16, उत्तर प्रदेश से दो और हरियाणा व दिल्ली से एक-एक व्यक्ति शामिल है। यह गिरोह दवा उत्पादकों, सप्लायरों, थोक दवा विक्रेताओं और रिटेल केमिस्टों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बाजार में भेजा करता था। बड़ी चालाकी के साथ गिरोह के सदस्य एमआर बन कर तस्करी करते थे। इस गिरोह में पकड़े गए हरीश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना पता दिल्ली बताया था। जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह हरीपर्वत क्षेत्र के खटीकपाड़ा का रहने वाला है। उससे पूछताछ के बाद शनिवार सुबह पंजाब के बरनाला पुलिस की टीम न्यू आगरा थाने पहुंच गई। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर एक दवा व्यवसायी के यहां छापा मारा। उसको पकड़ने के बाद पुलिस ने दो अन्य युवकों को उठाया। तीनों से पंजाब पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना न्यू आगरा के इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीम ने थाने की पुलिस के साथ पकड़े गए तीन व्यक्तियों और थाने में आने की पुष्टि की है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in