पंजाब पुलिस ने आगरा में ड्रग माफिया के गोदाम पर मारा छापा, नशीली दवाइयां बरामद

पंजाब पुलिस ने आगरा में ड्रग माफिया के गोदाम पर मारा छापा, नशीली दवाइयां बरामद

आगरा, 29 जुलाई (हि.स.)। ताज नगरी में नशीली दवाइयों के कारोबार की जड़ें बहुत गहरी दिखाई पड़ रही है। पंजाब पुलिस ने चार जनपदों के ड्रग अधिकारियों के साथ बुधवार दोपहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त ड्रग माफिया विक्की अरोड़ा के कमला नगर स्थित एक और गोदाम पर छापा मारा है। वहां से नशीली दवाओं का बहुत बड़ा जखीरा पकड़ा है। इसे एक कोठी में अवैध रूप से चलाया जा रहा था। जिसमें लाखों रुपए की नशीली दवा मिली है। पंजाब पुलिस शहर में 25 जुलाई से ही डटी हुई है। उसने देश के 11 राज्यों में नशीली दवाओं की तस्कर हरीश, सचिन उर्फ विक्की अरोड़ा और उसके भाई कपिल अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। उसी दिन विक्की अरोड़ा के इस गोदाम को सील कर गए थे। तभी से पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पता करने में लगी है कि नशीली दवाओं की तस्करी के कारोबार की जड़ें कहां तक फैली हुई है। कहीं ये अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं से तो नहीं जुड़ी है। बुधवार को पंजाब पुलिस ने कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद और आगरा जिले के ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ सचिन अरोड़ा के कमला नगर स्थित गोदाम पर छापा मारा। वहां से लाखों रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की हैं। आगरा के औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा के ने बताया पंजाब पुलिस 25 जुलाई को अरोड़ा ब्रदर्स को गिरफ्तार कर ले गई थी। अब उसे रिमांड पर लाई है। आज छापेमारी में दवाइयों का अवैध जखीरा मिला है। इसका अवैध तरीके से भंडारण किया हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in