public-teacher-suicide-case-brc-harinarayan-jatav-arrested
public-teacher-suicide-case-brc-harinarayan-jatav-arrested

जनशिक्षक आत्महत्या मामला. बीआरसी हरिनारायण जाटव गिरफ्तार

गुना, 24 जून (हि.स.)। जनशिक्षक सुसाइड मामले में पुलिस ने 10 दिन में जांच पूरी कर ली है। चार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर गुरुवार को बीईओ को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 3 आरोपी फरार हैं। वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन की जांच अब तक पूरी नहीं हुई है। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षक की मौत भोपाल में हुई थी। वहां पर जीरो पर कायमी होने के बाद केस डायरी गुना पुलिस को सौंपी गई थी। पुलिस ने इस मामले में संबंधितों के बयान दर्ज कर साक्ष्य जुटाने ने बाद 4 आरोपितों पर मामला दर्ज किया है। इसमें एक आरोपी की देर रात गिरफ्तारी भी कर ली गयी है। तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। गौरतलब है की महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में पदस्थ जनशिक्षक चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव ने 10 जून को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जहर खा लिया था। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारीयों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया था। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उन्हें गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया गया था। प्रशासन की जांच सुस्त इस मामले में कलेक्टर ने प्रारंभिक जांच के आधार पर शुरुआती निलंबन की कार्यवाही कर पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाई थी। इसमें एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया था। इस टीम ने शुरुआत में उन 16 जनशिक्षकों के बयान दर्ज किये थे, जिन्होंने बीआरसी की कार्यशैली से तंग आकर अपने इस्तीफे दिए थे। इसके बाद अन्य सभी संबंधितों के बयान भी दर्ज किये जा चुके हैं। एसडीएम ने बताया की कुछ लोग जो जिले के बाहर हैं उनके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। 15 दिन गुजर जाने के बाद भी इस टीम की जांच पूरी नहीं हो पाई है। चार आरोपितों पर मामला दर्ज इस पूरे मामले में पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण जाटव , बीआरसी शम्भू सोलंकी, लिपिक रामस्वरूप शर्मा और ओमकार चारि शामिल हैं। पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी हरिनारायण जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अन्य फरार चल रहे है। सूत्रों के अनुसार लिपिक रामस्वरूप शर्मा को सरकारी गवाह बनाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in