public-prosecutor-and-typist-of-adj-court-chidawa-arrested-taking-bribe-of-55-thousand-rupees
public-prosecutor-and-typist-of-adj-court-chidawa-arrested-taking-bribe-of-55-thousand-rupees

एडीजे न्यायालय चिड़ावा का लोक अभियोजक एवं टाईपिस्ट 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 30 अप्रैल(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झुंझुनू और सीकर टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एडीजे न्यायालय चिड़ावा जिला झुन्झुनू के लोक अभियोजक (पी.पी.) एवं टाईपिस्ट (प्राईवेट व्यक्ति) को 55 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी झुंझुनू टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके विरूद्ध थाना चिडावा में दर्ज मामले में मदद करने एवं मुलजिम कम करने की एवज में मोहम्मद खादिम लोक अभियोजक (पी.पी.) न्यायालय एडीजे चिड़ावा एवं पुलिस थाना चिड़ावा कांस्टेबल (रीडर) अनिल कुमार द्वारा 55 हजार रुपये की राशि रिश्वत मांगी जा रही है। जिस पर एसीबी की झुंझुनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईस्माईल खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और झुंझुनू और सीकर की एसीबी टीम ने संयुक्त ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मोहम्मद खादिम हाल लोक अभियोजक (पी.पी.) न्यायालय एडीजे चिड़ावा द्वारा रिश्वत की राशि 55 हजार रूपये जितेन्द्र प्रोपराईटर जीतू टाईपिंग चिड़ावा (प्राईवेट व्यक्ति) को दिलवाने पर दोनों को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं थानाधिकारी चिड़ावा लक्ष्मीनारायण पुलिस निरीक्षक एवं कांस्टेबल (रीडर) अनिल कुमार एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गये है जिनकी तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in