माफिया अतीक गैंग के एक और गुर्गे की कुर्क की गई दो करोड़ से अधिक की सम्पत्ति

property-worth-more-than-two-crores-attached-to-another-henchman-of-mafia-atiq-gang
property-worth-more-than-two-crores-attached-to-another-henchman-of-mafia-atiq-gang

प्रयागराज, 12 जून (हि.स.)। योगी सरकार की माफिया अभियान के तहत अतीक गैंग के एक और गुर्गे की लगभग तीस बिस्वा जमीन को जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने कुर्क किया। कुर्क की गई सम्पत्ति दो करोड़ पच्चीस लाख रूपए है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि माफिया अतीक गैंग के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव निवासी माजिद पुत्र अनवारूल हक उर्फ बच्चा मुंशी के खिलाफ गैंगेस्टर अधिनियम के तहत योगी सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न स्थानों पर स्थित लगभग 30 बिस्वा जमीन को राजस्व टीम की उपस्थिति में कुर्क करने की कार्रवाई करने के साथ ही उस पर लिखित बोर्ड लगाया गया है। इसके खिलाफ धूमनगंज थाने में गैगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसके तहत आज कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के एक फरवरी 2021 के निर्देश के अनुपालन में पूरामुफ्ती थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में लेखपाल प्रभाकर सिंह की संयुक्त टीम ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in