पांच हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
हमीरपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। बिंवार पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी अपराधी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बिंवार थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी पप्पू पुत्र माखन के खिलाफ पिछले साल गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस की टीम इसकी लगातार तलाश कर रही थी। इसे गिरफ्तार कर आज जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस गैंगेस्टर अपराधी के खिलाफ झांसी जनपद के पूंछ थाने में वर्ष 2014 में धारा 406, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। इसी तरह का एक और मुकदमा वर्ष 2018 में पूंछ थाने में दर्ज हुआ था। बिंवार थाने में पिछले साल गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा भी इसके खिलाफ लिखा गया था। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in