prayagraj-the-mastermind-of-the-robbery-of-ninety-lakhs-caught-by-the-stf-the-inter-provincial-betel-nut-killer
prayagraj-the-mastermind-of-the-robbery-of-ninety-lakhs-caught-by-the-stf-the-inter-provincial-betel-nut-killer

प्रयागराज : एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नब्बे लाख की डकैती का मास्टर माइन्ड अन्तरप्रांतीय सुपारी किलर

प्रयागराज, 03 जून (हि.स.)। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने प्रतापगढ़ में हुई नब्बे लाख की डकैती का मास्टर माइन्ड अन्तरप्रांतीय सुपारी किलर को गुरूवार दोपहर भूपियामऊ से गिफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पचास हजार का इनामी प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में स्थित काछा भडरा गांव निवासी शाहिद अली उर्फ बाबा है। टीम ने इसके कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस, एक मोबाइल एवं 530 रूपया बरामद किया है। इसके खिलाफ गुजरात के सूरत शहर में सीमेन्ट व्यवसायी की हत्या, अहमदाबाद में लूट एवं प्रतापगढ़ समेत कुल 10 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। गौरतलब है कि प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित श्याम बिहारी गली में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में 90 लाख की डकैती मामले में मुकदमा दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का इनाम घोषित है। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/ विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in