police-will-conduct-bone-test-of-juvenile-in-jahangirpuri-case
police-will-conduct-bone-test-of-juvenile-in-jahangirpuri-case

जहांगीरपुरी मामले में किशोर का बोन टेस्ट कराएगी पुलिस

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार एक नाबालिग की हड्डी का परीक्षण (बोन टेस्ट) कराने की तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस को टेस्ट आयोजित करने की अनुमति के लिए रोहिणी अदालत में एक याचिका दायर करनी होगी, क्योंकि इसके लिए यह अनिवार्य है। सूत्रों ने कहा कि किशोर ने खुद को जेल जाने से बचाने के लिए कोई चाल चली हो सकती है और इसलिए वे परीक्षण कराना चाहते हैं। पुलिस ने कहा, हमने उसे एक वयस्क के रूप में दिखाया था और उसका गिरफ्तारी ज्ञापन (अरेस्टिंग मेमो) भरा था। बाद में उसने दावा किया कि वह एक किशोर है। उसका परिवार अदालत पहुंचा और यह साबित करने के लिए उसके दस्तावेज जमा किए कि वह नाबालिग है। अदालत के आदेश के बाद, आरोपी को जेजेबी भेजा गया। बाद में जेजेबी ने उसे बाल निगरानी गृह भेज दिया अब पुलिस ने उसकी वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए परीक्षण करने की इजाजत पाने के लिए अदालत जाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, उसके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का अलग से मामला दर्ज किया जाएगा। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in