police-had-to-use-sticks-costly-protesters-protested-and-stone-pelted
police-had-to-use-sticks-costly-protesters-protested-and-stone-pelted

पुलिस को लाठी चलाना पड़ा महंगा, विरोध में प्रदर्शनकारियों ने किया और पथराव

सुपौल, 31 मई (हि. स.)। जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब लॉकडाउन के दौरान बेवजह लगी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने एक रिक्शा वाले पर लाठी चटका दी। आरोप है कि लाठी लगने से रिक्शा चालक घायल हो गया। जैसे ही रिक्शा वाले के साथ पुलिस की पिटाई की बात आयी तो आसपास के तमाम ठेला और रिक्शा चालक गोलबंद होकर पुलिस के विरोध में मोर्चा खोलते हुए सड़क जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस जाम हटाने आई तो उसपर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया।पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक पुलिस कर्मी के घायल होने की भी सूचना मिली है। वहीं दूसरी तरफ एक रिक्शा चालक भी घायल हो गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल स्टेशन चौक पहुंच गई। मामला तनातनी का था लिहाजा सदर एसडीओ स्थल पर पहुंच किसी तरह मामला को शांत किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in