police-encounter-in-gonda-the-miscreant-including-the-inspector-in-charge-got-shot
police-encounter-in-gonda-the-miscreant-including-the-inspector-in-charge-got-shot

गोण्डा में पुलिस मुठभेड़, प्रभारी निरीक्षक समेत बदमाश को लगी गोली

गोण्डा, 30 जून (हि.स.)। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भोका के पास बुधवार सुबह पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक समेत एक बदमाश घायल हो गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि भोका गांव के मजरा बिरतिहन पुरावा में पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली, जिसमें करनैलगंज कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह के पैर में गोली लगी है। जबकि गौतस्कर सुकई भी घायल हुआ है। पुलिस ने बदमाश सुकई समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। यह लोग गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इसमें शामिल अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा। इस साहसिक कार्य के लिए कर्नलगंज पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने का ऐलान भी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in