police-arrested-three-with-foreign-liquor-corex-and-ganja
police-arrested-three-with-foreign-liquor-corex-and-ganja

पुलिस ने विदेशी शराब,कोरेक्स व गांजा के साथ तीन को किया गिरफ्तार

सहरसा,04 मई(हि.स.)।जिले के बिहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर पटोरी बाजार में सोमवार की रात सूरज कुमार सिंह के झोपड़ीनुमा घर में छापामार कर चार कार्टून विदेशी शराब,नब्बे अदद कोरेक्स की बोतल व अलग अलग पॉलीथिन में पैक करीब एक किलोग्राम गांजा के साथ सूरज कुमार सिंह,प्रमोद कुमार व दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया। पुलिस ने अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in