police-arrested-the-supplier-of-fake-notes
police-arrested-the-supplier-of-fake-notes

पुलिस ने नकली नोटों के सप्लायर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। नकली भारतीय करेंसी नोट के सप्लाई का देशभर में रैकेट चलाने वाले शातिर तस्कर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने ट्रेस कर वेस्ट बंगाल से आखिरकार अरेस्ट कर लिया है। आरोपित की पहचान हबीबुर रहमान के तौर पर की गई है, जिसकी तलाश स्पेशल सेल को इस साल दर्ज एक मामले में थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए वेस्ट बंगाल में कुछ दिनों तक कैम्प किया और कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित वेस्ट बंगाल में बंग्लादेश बॉर्डर से नकली नोट मंगाकर उसे अपने एजेंटो के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों तक सप्लाई करवाता था।फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। स्पेशल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने आरोपी को ट्रेस कर एसीपी जसबीर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर विवेकानंद और इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह यादव की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने इस साल जनवरी में शेख शहजाद नामक तस्कर को चार लाख के नकली नोटों के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था। बरामद किए गए नकली नोटों की जांच में पता चला कि उनमें असली नोटों की तरह ही सिक्योरिटी से जुड़े फिचर भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपित शहजाद ने बताया था कि वह बंगाल में हबीबुर रहमान नामक शख्स से लेकर सप्लाई करता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश में वेस्ट बंगाल में कुछ दिनों तक कैम्प किया। कई जगहों पर छापेमारी आखिरकार उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपित को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in