police-arrested-inter-state-vehicle-thieves-with-illegal-liquor
police-arrested-inter-state-vehicle-thieves-with-illegal-liquor

अंतरजनपदीय वाहन चोरों को अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरैया, 15 मार्च (हि.स.)। पुलिस कप्तान अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम व क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जो मोटर साइकिल चोर है। जिनके पास अवैध शस्त्र भी है वह मुरादगंज ओवरब्रिज के पास खड़े है। मुखविर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुरादगंज ओवर व्रिज से थोड़ा पहले अभियुक्तगणों को दबोच लिया। जिनमें संदीप तोमर पुत्र राम किशोर तोमर निवासी माता का पुरा थाना सियोनिया जिला मुरैना म0प्र0 उम्र करीब 22 वर्ष जिससे एक मोटर साइकिल पल्सर रंग लाल बिना नम्बर, अनुराग तोमर पुत्र राजपाल तोमर निवासी माता का पुरा थाना श्योनिया जनपद मुरैना म0प्र0 उम्र करीब 19 वर्ष जिसके पास एक देशी पिस्टल 32 वोर व एक जिन्दा कारतूस 32 वोर तथा एक मोटर साइकिल हीरो डीलक्स रंग काला प्रदीप चौहान उर्फ शालू चौहान पुत्र बृजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कटघरा थाना अयाना जनपद औरैया की जामा तलाशी से एक देशी पिस्टल 32 वोर व एक जिन्दा कारतूस 32 वोर एवं एक मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर विभिन्न धाराओं में संदीप तोमर पुत्र राम किशोर, अनुराग तोमर पुत्र राजपाल तोमर निवासीगण माता का पुरा थाना सिहोनिया जिला मुरैना म0प्र0 , प्रदीप चौहान उर्फ सालू चौहान पुत्र बृजेन्द्र सिंह निवासी कटघरा थाना अयाना जिला औरैया तथा अनुराग तोमर पुत्र राजपाल तोमर, प्रदीप चौहान उर्फ शालू चौहान पुत्र बृजेन्द्र सिंह मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अजीतमल उ0नि0 सुरजीत सिंह, उ0नि0 मुनीश कुमार, हे0का0 बलवीर, का0 श्रीगोपाल, का0 केशव सिंह व का0 सन्तोष वर्मा शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in