पुलिस ने पांच नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार: सवा 24 किलो अवैध गांजा बरामद
जयपुर, 30 अप्रैल(हि.स.)। करधनी थाना पुलिस और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पश्चिम जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी)ने शहर में नशे की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह की एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 24 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि करधनी थाना पुलिस और पश्चिम जिला स्पेशल टीम ने थाना इलाके में स्थित शुभरामपुरा रोड करधनी के एक मकान में दबिश देकर आरोपित राहुल टेलर उर्फ बंटी (23) निवासी मातेश्वरी विहार, बैनाड़ रोड, पंकज गिरी (22) खोरा बीसल, इकबाल खान (33) निवासी नांगल जैसा बोहरा, पूनम स्वामी (41) निवासी हनुमान वाटिका नांगल जैसा बोहरा, मोना उर्फ कृष्णा (27) निवासी शुभरामपुरा रोड, खोरा बीसल को गिरफ्तार किया है। जहां से पुलिस टीम ने मकान की पहली मंजिल पर एक कमरे से 24 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। झोटवाड़ा सहायक पुलिस आयुक्त हरिशंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करधनी थाना इलाके में स्थित बैनाड रोड शुभरामपुरा में एक मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है जो शहर के अलग—अलग इलाको में सप्लाई होना वाला है। जिस पर डीएसटी प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र खींचड़ के नेतृत्व में टीम ने रात 2:30 बजे शुभरामपुरा रोड पर एक मकान में छापा मारा। जहां से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध गांजा मिला। इस गैंग का संचालन राहुल टेलर व मोना टेलर कर रहे थे। ये लोग गांजे को पुडियों में भरकर ग्राहकों को सप्लाई करते है। इस गैंग में और भी लोग शामिल है। वहां कमरे में इलेक्ट्रिक कांटा और गांजे को पैक करने के लिए छोटी छोटी थैलियां भी बरामद हुई। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई और मामले खुलने की आशंका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप