police-arrested-13-drug-smugglers-in-nagaon-district
police-arrested-13-drug-smugglers-in-nagaon-district

नगांव जिला में 13 ड्रग्स तस्करों पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगांव (असम), 23 (हि.स.)। नगांव जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। रविवार को नगांव जिला के पुलिस रिजर्व के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ध्रुव बोरा ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि जिला में नए पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा द्वारा पदभार संभालने के बाद लगातार पुलिस ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि जिला में अपराध को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस आनंद मिश्रा के निर्देश के बाद मेरे नेतृत्व में एंटी नारकोटिक स्क्वाड और राइडर स्क्वाड की टीम का गठन किया गया है। एंटी नारकोटिक स्क्वायड की टीम ने जिला में अभियान चलाकर 13 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगभग दस लाख रुपए की अधिक मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई है। साथ ही राइडर स्क्वायड की टीम ने चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी की सामग्री बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस ने नगद रुपए, हथियार आदि भी बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों और चोरों से सघन पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in