pilibhit-two-sisters-murdered-over-love-affair-three-arrested-including-mother-son
pilibhit-two-sisters-murdered-over-love-affair-three-arrested-including-mother-son

पीलीभीत : प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी दो बहनों की हत्या, मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार

-हत्या के बाद गुमराह करने के लिए पुलिस को दी सूचना -बहनोई और भाई की तलाश में जुटी पुलिस पीलीभीत, 25 मार्च (हि.स.)। बीसलपुर थाना क्षेत्र में मिली दो बहनों के शव के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। दोनों बहनों की हत्या उसकी मां ने अपने दो बेटों व दामाद के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला उसके बेटे और भट्टा संचालक को गिरफ्तार है। जबकि आरोपित भाई और बहनोई फरार है, जिनकी तलाश में टीम को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 23 मार्च को दो बहनों की लाश मिली थी। एक का शव ईंट-भट्ठे से कुछ दूर खेत पर तो एक का शव पेड़ से लटका मिला था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही थी। रिपोर्ट में दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने गुरुवार को दोनों बहनों की हत्या में मां कमलादेवी उसके बेटे रामप्रताप और भट्टा संचालक अलीहसन अंसारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित राम प्रताप ने बताया कि उसने अपनी मां, भाई और बहनोई के साथ मिलकर दोनों की हत्या की है। वह पांच सालों से सौनी भट्टे पर काम कर रहा है। उसकी बहन का भट्टे पर काम करने वाले मुंशी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना वाले दिन उसे फोन पर बात करते हुए देख लिया, उसके साथ उसकी छोटी बहन भी थी। जब उसने और उसकी मां ने दोनों बहनों से फोन के बारे में पूछा तो कोई ठोस जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद जब उसने बहन से फोन छीना लिया तो नोंकझोंक हुई। इस दौरान उसने अपने भाई विजय और मां के साथ मिलकर दोनों बहनों की हत्या कर दी। बाद में बड़ी बहन का शव पेड़ से फांसी के फंदे से लटका दिया और छोटी बहन का शव भट्टे से कुछ दूर खेत पर ही फेंक दिया। उन्होंने घटना की जानकारी भट्ठा मालिक अलीहसन अंसारी को दी। कहा कि वो कुछ भी करें, लेकिन जल्द ही करे। वारदात को अंजाम देने के बाद परिजनों ने पुलिस को गुमराह कर अपनी बेटियों की रेप कर हत्या की बात पुलिस को बताई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद महिला ने अपने दो बेटों, दामाद के साथ मिलकर बेटियों की हत्या की है। हत्या के आरोप में महिला और उसके एक बेटे राम प्रताप और अलीहसन को गिरफ्तार किया है। वहीं, फरार एक आरोपित विजय और बहनोई की तलाश में टीम को लगाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विक्रांत/दीपक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in