part-of-the-house-under-construction-collapsed-in-delhi-5-laborers-buried-lead-1
part-of-the-house-under-construction-collapsed-in-delhi-5-laborers-buried-lead-1

दिल्ली में निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरा, 5 मजदूर दबे (लीड-1)

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिम दिल्ली में सोमवार दोपहर एक निर्माणाधीन घर का एक हिस्सा ढह गया, जिसकी वजह से उसके मलबे के नीचे पांच मजदूर फंस गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1.25 बजे सत्य निकेतन में बिल्डिंग नंबर 173 में घटना की सूचना मिली, जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस उपायुक्त मनोज सी. भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर हैं। अधिकारी ने कहा, तीन मंजिला इमारत में रेनोवेशन का काम किया जा रहा था। लेटेस्ट रिपोटरें के अनुसार, एक जेसीबी क्रेन मलबे को साफ कर रही थी, जबकि दमकलकर्मी लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। मकान गिरने से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने लोगों को घटना स्थल से दूर रखने के लिए एक परिधि निर्धारित की है। दमकल विभाग द्वारा साझा किए गए वीडियो में, एक फायरमैन को मलबे के ऊपर एक छोटे से छेद के माध्यम से, संभवत: अंदर फंसे मजदूरों को पानी की बोतल सौंपते हुए देखा जा सकता है। यह घटना शहर के आनंद पर्वत इलाके में एक घर का एक हिस्सा गिरने से चार लोगों के घायल होने के एक महीने बाद हुई है। --आईएएनएस एसकेके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in