panchkula-police-arrested-rape-accused-from-delhi
panchkula-police-arrested-rape-accused-from-delhi

पंचकूला पुलिस ने दुष्कर्म आरोपित को दिल्ली से किया काबू

पंचकूला, 02 मार्च (हि.स.) । नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर घर से भगाकर ले जाने और दुष्कर्म के मामले में वांछित ईनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से दबोच लिया है। बीती 19 सितंबर 2020 को चंडीमंदिर थाने में एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की शिकायत आई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक महीने बाद लड़की को दीपक के पास से दिल्ली से बरामद कर लिया था और दोनों को पंचकूला ले आए थे। नाबालिग ने कोर्ट में बयान दिए तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366ए, 376 (एन), 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जबकि पुलिस ने पहले गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने दीपक को चंडीमंदिर पुलिस थाने में ही गिरफ्तार किया था। लेकिन इस दौरान उसने शाम के समय पुलिस कर्मियों को शौचाल्य जाने का बहाना बनाकर थाने से फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी और इस मामले में पंचकूला के डी.सी.पी की ओर से जांच के आदेश दिए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 5000 रूपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही रही थी इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस डिटेक्टिव स्टाफ ने आरोपी दीपक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। दीपक को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हिंदुस्तान समाचार /सुखविंदर/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in