फर्जी जन्म प्रमाणपत्र लगाकर बना पीएसी सिपाही, प्राथमिकी दर्ज

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र लगाकर बना पीएसी सिपाही, प्राथमिकी दर्ज

एटा, 26 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित 43वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक द्वारा फतेहपुर के एक जवान के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षी का पद प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। सहायक सेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी लालाराम द्वारा पंजीकृत कराई गई इस प्राथमिकी में फतेहपुर जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फौडरी निवासी अनूप पुत्र सन्तराम पर आरोप लगाया गया है कि उसने वर्ष 2017 में अपना फर्जी कूटरचित जन्म प्रमाणपत्र लगाकर आरक्षी पद प्राप्त किया है। पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णप्रभाकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.