order-to-send-two-to-jail-on-black-marketing-of-remedesivir-injection-in-jabalpur
order-to-send-two-to-jail-on-black-marketing-of-remedesivir-injection-in-jabalpur

जबलपुर में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर दो को जेल भेजने के आदेश

जबलपुर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना मरीजों के उपचार में रेमडेसीविर इंजेक्शन काफी मददगार है, इन इंजेक्शनों की कई लोग कालाबाजारी करने में लगे हैं, जबलपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया। दो लोगों को कालाबाजारी के मामले में पकड़ा गया है। इन दोनों को ही जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर में दो लोगों द्वारा रेमडेसीविर इंजेक्शन 18-18 हजार रुपये में बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था। इस मामले का प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक की ओर से जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों आरोपी नितिन विश्वकर्मा और सुदामा बघेल को केंद्रीय जेल भेजने के आदेश दिए। बताया गया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा तीन की उपधारा (एक) (दो) के तहत छह माह की अवधि के लिए केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने का आदेश दिया गया है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in