one-staff-recovered-two-motorcycles-and-05-broken-teak
one-staff-recovered-two-motorcycles-and-05-broken-teak

वन अमले ने दो मोटरसाइकिल और 05 लटटे सागौन किया बरामद

सिवनी, 23 मार्च(हि.स.)। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के बीट नानीकन्हार अंतर्गत बम्होडी से बेलगांव मुख्य मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात्रि में गश्ती कर रहे वन अमले ने 05 लट्ठा अवैध सागौन (कीमती 47 हजार 521 रुपये) व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी हरवेन्द्र सिंह बघेल ने मंगलवार को जानकारी दी कि बीट नानीकन्हार अंतर्गत वन अमला रात गश्ती कर रहा था, इस दौरान ग्राम बम्होडी से बेलगांव मुख्य मार्ग पर 06 मोटरसाइकिलों पर सवार 12 लोग सागौन का अवैध परिवहन कर रहे थे। इनमें से 05 मोटरसाइकिल में 05 लट्ठे रखे हुए थे तथा एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग रास्ता बता रहे थे। वह वन अमले को देखकर अवैध सागौन व दो मोटरसाइकिल को छोडकर भाग गये। बताया गया कि मंगलवार सुबह पंचनामा कार्यवाही करते हुए मौके से 05 नग अवैध सागौन 0.827 घनमीटर (कीमती 47 हजार 521 रुपये) व दो मोटरसाइकिल जब्त कर अज्ञात 12 आरोपितों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 क,ख एवं म.प्र.अभिवहन वनोपज नियम 200 की धारा 41 नियम 3,16 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बताया गया कि वन विभाग इस प्रकरण में अज्ञात आरोपितों की तलाश कर रहा है। बरामद मोटरसाइकिल जबलपुर की है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in