one-million-demanded-extortion-by-threatening-to-kill-son

बेटे की हत्या करने की धमकी देकर दस लाख की मांगी रंगदारी

नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। द्वारका नार्थ इलाके में एक शख्स को उसके आठ साल के बेटे की हत्या करने की धमकी देकर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर नीरज बवानिया बताया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित के फोन नंबर की जांच कर उसकी पहचान करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित सपरिवार द्वारका इलाके में एक अपार्टमेंट में रहता है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर नीरज बवानिया बताया। उसने कहा कि उसे मालूम है कि हाल ही में तुमने द्वारका में एक फ्लैट खरीदा है। उसने पीड़ित से दस लाख रुपये देने के लिए कहा। साथ ही अगर वह पैसा देने में आनाकानी करेगा तो वह उसके आठ साल के बच्चे की हत्या कर देगा। आरोपित ने उसके बाद फोन काट दिया। दो मिनट बाद उसने फिर से फोन किया और धमकी देते हुए कहा कि अगर वह पुलिस के पास जाएगा तो उसे 15 लाख रुपये देने होंगे और अगर इस बाबत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया तो उससे 20 लाख रुपये लेंगे। धमकी भरे फोन आने के बाद पीड़ित सहम गया और परिवार वालों से विचार विमर्श करने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी के बाबत शिकायत मिली है। पुलिस टीम तकनीकी जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.