one-arrested-with-banned-drugs
one-arrested-with-banned-drugs

प्रतिबंधित दवाईयों के साथ एक गिरफ्तार

बीकानेर, 21 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर से सटी भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाके में आज तड़के बीएसएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ जाल बिछाते हुए 1 लाख 44 हजार रुपए मूल्य की प्रतिबंधित दवाई ट्रेमाडोल हाइड्रोक्लोराइड ट्रायों एसआर के साथ एक को पकड़ा है।। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ की बीकानेर की जी ब्रांच को सीमावर्ती इलाके में मादक पदार्थों के लेन-देन की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसके तहत जी ब्रांच के उप कमांडेंट दीपेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी टीम को और अधिक सूचना इस बाबत् एकत्रित करने के लिए आदेशित किया। टीम की सूचना के आधार पर जी ब्रांच बीएसएफ बीकानेर, 127 वीं वाहिनी सतराना व रावला पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन करते हुए मादक पदार्थों के तस्करों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया और एक संदिग्ध व्यक्ति को 7 केएनडी में 365 हैड रोड पर 7500 नग प्रतिबंधित दवाई ट्रेमाडोल हाइड्रोक्लोराइड ट्रायों एसआर के साथ धर दबोचा जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 लाख 44 हजार रुपए है। राठौड़ ने बताया कि तस्कर से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान हरविंदर सिंह, पुत्र गुरदीप सिंह निवासी रियोद कलां, बुदलाडा, भोहा, मन्सा, पंजाब का होना बताया। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ की गयी सफलतापूर्वक कार्यवाही पर राठौड़ एवं उप महानिरीक्षक (सामान्य) सीमांत मुख्यालय, जोधपुर मधुकर ने टीम को बधाई दी और भविष्य में भी अत्यधिक सजग रहकर कार्य करने की प्रेरणा दी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in