one-arrested-from-indo-nepal-frontier-on-charges-of-dual-citizenship
one-arrested-from-indo-nepal-frontier-on-charges-of-dual-citizenship

दोहरी नागरिकता के आरोप में भारत-नेपाल सीमांत से एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 25 जून (हि.स.)। सीमाई इलाके में दोहरी नागरिकता का खेल चल रहा है। नेपाली नागरिकों द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भारतीय आधार कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने पानीटंकी इमीग्रेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम गोविंद प्रसाद (34) बताया जा रहा है। शुक्रवार को आरोपित व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया है। खोरीबाड़ी थाने से मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी में एसएसबी जवानों व इमीग्रेशन के टीम ने नेपाल से आए गोविंद प्रसाद को दोहरी नागरिकता के आरोप में गिरफ्तार कर थाना को सौंपा है। आरोपित के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और नेपाली नागरिकता पत्र बरामद किया गया है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in