one-arrested-for-stealing-jewelery-worth-two-crores-from-sumangalam-gold-jewelers-showroom
one-arrested-for-stealing-jewelery-worth-two-crores-from-sumangalam-gold-jewelers-showroom

सुमंगलम गोल्ड ज्वैलर्स शोरुम से दो करोड की ज्वैलरी चुराने वाला गिरफ्तार

जयपुर,16 जून (हि.स.)। विधायकपुरी थाना पुलिस ने सुमंगलम गोल्ड ज्वैलर्स प्राईवेट लिमिटेड एम आई रोड में दो करोड रुपये की ज्वैलरी चोरी करने के मामले मेें सैल्स मेनेजर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित मैनेजर ने ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए चोरी किए थे और चुराए गए आभूषणों से मुथुट गोल्ड फाईन्स और रूपिक गोल्ड फाईनेंस से एक करोड पांच लाख रूपये का गोल्ड लोन भी लिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र कुमार ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने सुमंगलम गोल्ड ज्वैलर्स प्राईवेट लिमिटेड एम आई रोड में दो करोड रुपये की ज्वैलरी चोरी करने के मामले मेें सैल्स मेनेजर अश्वनी जैन निवासी प्रताप नगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने उसने ऑनलाइन क्रिकेट सटटा खेलने के लिये ही सुमंगलम गोल्ड ज्वैलर्स प्रा. लि. के स्टोक से चोरी की है तथा गोल्ड ज्वैलरी को गिरवी रखकर मुथुट गोल्ड फाईनेंस से करीब 1.50 करोड रुपये का लोन लिया है। थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि इस संबंध में नवीन कुमार सिंघल डायरेक्टर सुमंगलम गोल्ड ज्वैलर्स प्रा. लि. सिल्वर स्क्वायर माॅल भगवान दास रोड ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि उनकी कम्पनी में काम करने वाले सैल्स मेन- स्टाॅक मेनेजर अश्वनी जैन उनकी फर्म से अलग- अलग समय में करीब दो करोड रुपये की कीमत के गहने चुरा लिये व इन सोने के गहनो को मुथुट गोल्ड फाईनेंस व रूपिक गोल्ड फाईनेस मे रखकर लोन लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in