one-and-a-half-dozen-houses-burnt-to-ashes-in-west-champaran
one-and-a-half-dozen-houses-burnt-to-ashes-in-west-champaran

पश्चिम चंपारण मे डेढ़ दर्जन घर जलकर राख

बेतिया, 11 अप्रैल (हि.स.)। बैरिया बैजुआ के छेदारी भगत के टोला मे आज लगी आग मे डेढ दर्जन घर राख हो गई है।आग लगने को सूचना मिलते ही सीओ अनिल कुमार घटना स्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के बाद दियारे के इस गांव मे अफरा तफरी मच गया । ग्रामीण अरूण यादव ने बताया कि वार्ड 12 छेदारी भगत के टोला मे सुरेन्द्र यादव के घर मे आग पकड लिया।खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी झोपड़ी मे पकड लिया । तेज पछिया हवा इस आग की लपटे को और तेज कर दी । लोग सब कुछ छोड़ जान बचाते हुए घर से बाहर निकल कर खुली जगह मे पहुंच गए। लोग पंपसेट लगाकर आग पर काबू करने मे जुट गये । आग की लपटे इतनी तेज थी कि पलभर मे बलिराम यादव , दीपेन्द्र यादव , दीपक ,हरिकीशुन ठाकुर समेत डेढ दर्ज घरों को राख की ढेर मे तब्दील कर दिया । लाखो रूपये की बर्बादी हुई है । उस कतार मे जितनी झोपड़ी थी , सबको जलाकर खाक कर दिया।इस दौरान बकरियां भी जलकर मर गई है। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि कर्मचारी के साथ स्वयं वहां पहुंच गये है।सभी पीड़ित परिवार को शीघ्र अनुग्रह सहायता राशि दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in