old-man-burnt-alive-in-fire-in-chapra-sleeping-alone-in-a-hut

छपरा में अगलगी में जिंदा जल गया वृद्ध, झोपड़ी में सो रहा था अकेले

छपरा, 09 फरवरी (हि.स.) । जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव में झोपड़ी में अकेले सो रहा एक वृद्ध आग लग जाने के कारण जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गया। घटना सोमवार की रात की है। परिजनों को घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह में तब हुई, जब गांव के लोग शौच करने के लिए सिंसई नहर के बांध पर गए। मृतक नारायण महतो के 62 वर्षीय पुत्र हरि किशोर महतो हैं। परिजनों ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर बांध पर मवेशियों को रखने के लिए खटाल बनाया गया था और हर किशोर महतो रात में खाना खाकर झोपड़ी में अकेले सोने चले गए। आग कब लगी? और कैसे लगी? यह पता नहीं चल सका है। झोपड़ी में आग लगने से सोए हुए अवस्था में वृद्धि व्यक्ति की मौत हो जाने की आशंका परिजनों ने व्यक्त की है। परिजनों को आशंका है कि ठंड के कारण अलाव तापने के लिए आग जलाया गया था, जिससे झोपड़ी में आग लग गई और वृद्ध की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मंगलवार को सहाजितपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के कारण मृतक के परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.