nurse-attacked-at-gmch-in-bettiah-one-arrested
nurse-attacked-at-gmch-in-bettiah-one-arrested

बेतिया स्थित जीएमसीएच में नर्स पर हमला, एक गिरफ्तार

बेतिया, 30 अप्रैल (हि.स.)। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेल मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक मरीज के परिजन ने चिकित्सकों की लचर व्यवस्था के कारण गुस्से में आ नर्सों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक नर्स सोनिया जोसेफ का पीपीई किट फट गया। घटना से आक्रोशित नर्सिंग ऑफिसर ने एकजुटता दिखाते हुए काम ठप कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम विद्यानाथ पासवान, एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी व उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दूबे मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने आन्दोलनकारी नर्सों से बात की। इसी बीच हमला करने के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया है। नर्सों द्वारा शिकायत करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इधर आरोपी का कहना है कि वह आक्रोशित होकर नर्स की तरफ बढ़ा तो वे भागने लगी। अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने से परेशानी हो रही है। इमरजेंसी में नौ बजे रात से नहीं थे चिकित्सक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार की रात नौ बजे से बुधवार की अहले सुबह तक कोई चिकित्सक नहीं थे। नरकटियागंज के एक मरीज मनीष कुमार को वहां से रेफर करने पर परिजन लेकर जीएमसीएच पहुंचे थे। लेकिन उन्हें देखने के लिए कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। नर्सिंग ऑफिसरों ने मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर ऑक्सीजन लगा दिया। लेकिन उनके परिजन देर रात तक परेशान रहें। उन लोगों ने काफी प्रयास किया। लेकिन कोई चिकित्सक नहीं मिला। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in