notorious-entry-mafia-arun-arrested
notorious-entry-mafia-arun-arrested

कुख्यात इंट्री माफिया अरुण गिरफ्तार

नवादा,06जून(हि.स.)। पुलिस ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव से पहले इंट्री माफिया के कार्यालय पर छापेमारी किया और वहां से तथाकथित मुखिया अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया। रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार इंट्री माफिया अरुण की प्रतिदिन की कमाई दो लाख रुपये से अधिक थी। जिस कारण वह अपने को राष्ट्रीय उच्च पथ का बेताज बादशाह मान रखा था। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि रजौली चेक पोस्ट पर दो गिट्टी लगे हुए ओवरलोडेड ट्रक को रोका गया था। उसे वहां परिवहन विभाग के पार्किंग में खड़ा किया गया था। कुछ देर बाद ही इंट्री माफिया अरुण कुमार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और जब्त ट्रक को सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान को धक्का-मुक्की करते हुए लेकर भागने की कोशिश की लेकिन वहां पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी। दरबारी चौधरी ने कहा कि सूचना मिलते ही ट्रक को रजौली बायपास में फिर से पकड़ लिया गया और उसे चेक पोस्ट पर लगा दिया गया। इसी मामले में ड्यूटी में तैनात जवान के बयान पर इंट्री माफिया अरुण कुमार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई। थानाध्यक्ष ने कहा किक्ष छापेमारी के दौरान इसे फरहा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।उससे कड़ी पूछताछ की गई है ।पूछताछ के बाद उसे रविवार को जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in