noida-massive-fire-at-ganga-shopping-complex-13-fire-tenders-doused-the-fire
noida-massive-fire-at-ganga-shopping-complex-13-fire-tenders-doused-the-fire

नोएडा: गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 13 दमकल गाडियों ने पाया आग पर काबू

नोएडा 18 जून (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दफ्तर में आग लगने के कारण आस पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, वहीं जिस वक्त दफ्तर में भीषण आग लगी, उस वक्त दफ्तर में 50 से अधिक लोग काम कर रहे थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल पर नोएडा मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन में लगी आग के सम्बंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि, करीब डेढ़ बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही जिले की 13 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास किया। दफ्तर और उसके कॉन्फ्रेंस हॉल में भीषण आग लगी थी, आग टैरेस पर भी पहुंच गई थी। दफ्तर में फॉल सीलिंग लगने के कारण आग तेजी से आगे बढ़ रही थी। जिसके कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। हमने फॉल सीलिंग तो तोड़ आग को तुरन्त फैलने से रोका और खिड़कियों के शीशे तोड़ धुएं को निकालने का काम किया। उन्होंने आगे बताया कि, आग लगने के दौरान 60 से 70 लोग काम कर रहे थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। किसी के कोई हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने से दफ्तर के अंदर रखे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जल कर खाख हो गए है। वहीं पुलिस आग लगने का कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in