nia-raids-three-locations-in-patna-in-connection-with-jehanabad-arms-recovery-case
nia-raids-three-locations-in-patna-in-connection-with-jehanabad-arms-recovery-case

एनआईए ने जहानाबाद हथियार बरामदगी मामले में पटना के 3 तीन ठिकानों पर छापेमारी की

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कहा कि उसने बिहार के जहानाबाद से हथियार बरामद होने के मामले में पटना में तीन स्थानों पर तलाशी ली है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि बिहार और झारखंड में प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी के लिए हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और परिवहन में शामिल एक आरोपी और दो अन्य लोगों के परिसरों पर तलाशी ली गई है। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान हाथ से लिखे दस्तावेज, नक्सली साहित्य या किताबें समेत कई आपत्तिजनक सामग्री और पेन ड्राइव के रूप में डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त किए गए हैं। एनआईए का मामला बिहार पुलिस द्वारा जहानाबाद में परशुराम सिंह के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के संबंध में दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। एनआईए ने इस साल 17 जून को जांच अपने हाथ में ली थी। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in