nia-arrests-two-associates-of-dawood-chhota-shakeel
nia-arrests-two-associates-of-dawood-chhota-shakeel

एनआईए ने दाऊद, छोटा शकील के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और करीबी विश्वासपात्र शकील शेख उर्फ छोटा शकील के मुंबई स्थित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई है। एनआईए अधिकारी ने कहा कि दोनों मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से डी-कंपनी का सिंडिकेट चला रहा था और अवैध गतिविधियों और आतंकी फंडिंग में शामिल था। दोनों को मुंबई की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी कस्टडी रिमांड की मांग करेगी। इंटरपोल ने छोटा शकील के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जो पाकिस्तान से एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट संचालित करता है। वह जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। एनआईए ने चल रही जांच में शामिल होने और गिरफ्तारी का सामना करने के लिए दो दर्जन लोगों को तलब किया है। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in