news-update--after-throwing-the-missing-innocent-the-darinda-threw-them-in-the-plastic-bag
news-update--after-throwing-the-missing-innocent-the-darinda-threw-them-in-the-plastic-bag

समाचार अपडेट.. लापता मासूम को मारकर दरिंदे ने प्लास्टिक कट्टे में डाल फेंका

जोधपुर, 17 मार्च (हि.स.)। शहर के भीतरी क्षेत्र जटियों की गली, कुम्हारियों का कुआ क्षेत्र से सोमवार को अपरान्ह बाद घर के सामने खेलते समय लापता हुए एक सात वर्षीय बालक का शव बुधवार सुबह पोलो गाउण्ड के पास सूखे नाले में प्लास्टिक के कट्टे में मिला है। मृतक के गले में फंदा लगा हुआ था। संभवत: उसका गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है और उसके बाद शव को सूनसान क्षेत्र में डम्प किया गया है। खांडा फलसा थाना पुलिस ने पूर्व में दर्ज अपहरण के मामले में अब हत्या की धारा जोड़ते हुए अज्ञात हत्यारे की सरगर्मी से तलाश शुरू की है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य तकनीकी सूचनाएं एकत्रित कर रही है। डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि रातानाडा थाना पुलिस को आज सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि पोलो ग्राउण्ड में सूखे नाले में एक प्लास्टिक का कट्टा पड़ा है। जिसमें किसी बच्चे का शव है। सूचना पर एडीसीपी भागचंद, एसीपी दरजाराम, रातानाडा थानाप्रभारी लीलाराम सहित अन्य पुलिस के अधिकारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। बाद में डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया और घटना स्थल को सील करते हुए जांच शुरू की गई। एफएसएल टीम के घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद रातानाडा थाना पुलिस ने शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। बाद में मासूम मृतक की शिनाख्त दो दिन पूर्व शहर के भीतरी क्षेत्र जटियों की गली, कुम्हारियों का कुआं क्षेत्र से गायब हुए सात वर्षीय हिमांशु प्रजापत पुत्र बंशीलाल के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे के गले में फंदा पड़ा हुआ मिला था। संभवत: उसकी गला घोंटकर हत्या की है। इकलौता पुत्र था हिमांशु: बंशीलाल प्रजापत के दो बच्चियां है व सबसे छोटा पुत्र हिमांशु था। वह घर का इकलौता चिराग था। जिसे बेरहमी से बुझा दिया गया। तीन एसीपी नौ थानाधिकारी लगे पड़ताल में : पुलिस उपायुक्त धर्मेद्र सिंह यादव अब इस ब्लाइंड मर्डर के प्रकरण की गुत्थी सुलझाने के लिए मॉनिटरिंग कर रहे है। वे लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए रखने के साथ मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को जांच रहे है। रात तक पुलिस के आलाधिकारी इस गुत्थी को सुलझाने के हरसंभव प्रयास में जुटे रहे। बाजार बंद, शव अस्पताल की मोर्चरी में: इधर इस घटना की जानकारी जब कुम्हारियां कुआं क्षेत्र के लोगों को हुई तो वे अपने प्रतिष्ठान बंद कर तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे। क्षेत्र के लोगों में पुलिस को लेकर रोष भी बना है। क्षेत्र की महिलाएं हत्यारें की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी होने के साथ ही विरोध भी जता रही है। भाजपाई पहुंचे कुम्हारियां कुआं, प्रदर्शन कर महिलओं से बातचीत: इधर देर शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुम्हारियां कुआं पर पहुंचे। यहां पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं से बातचीत की और मृतक के परिजनों के संवेदनशीलता प्रक ट की। भाजपा ने 48 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर जोधपुर बंद तक की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in