newborn-baby39s-body-found-scratched-by-dogs-in-shimla
क्राइम
शिमला में कुत्तों से खरोंचे गए नवजात शिशु का शव मिला
शिमला, 23 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुत्तों द्वारा खरोंचे गए एक नवजात शिशु का शव मिला है। शिमला के मेहली के उनगर पंचायत क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत में शव की खोज की गई, जब इमारत से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसे देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने कहा कि बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच शुरू कर दी गई है। पंचायत प्रमुख सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। नवजात की पहचान और शव किसने फेंका, इसका पता नहीं चल पाया है। --आईएएनएस एसकेके/एएनएम