nepal39s-smack-smuggler-caught-in-banbasa
nepal39s-smack-smuggler-caught-in-banbasa

बनबसा में धरा गया नेपाल का स्मैक तस्कर

बनबसा (चंपावत), 30 अप्रैल (हि.स.)। बनबसा पुलिस ने नेपाल के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 15.44 ग्राम स्मैक बरामद की है। एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत गुरुवार को शारदा बैराज चौकी पुलिस ने गेट के पास से दीपक ऐड़ी पुत्र उज्ज्वल ऐड़ी, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नम्बर 03, शान्ति टोल, तिलकपुर भीमदत्त नगर पालिका, जिला कंचनपुर, नेपाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 15.44 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपित दीपक ऐडी ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल का निवासी है तथा नेपाल में मुर्गे की दुकान चलाता है, लेकिन मुर्गे की दुकान से आमदनी कम होती है। इस कारण वह खटीमा उधम सिंह नगर क्षेत्र से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर नेपाल में ऊंचे दामों में बेचता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

Related Stories

No stories found.