विद्युत विभाग की लापरवाही, करंट से भैंस की मौत
फतेहपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले में गुरुवार को बिजली के टूटे तार में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी का माहौल है। आरोप लगाया कि बिजली का तार टूटा पड़ा था। सूचना के बावजूद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली चालू रखी, जिससे करंट की चपेट में आकर भैस की मौत हो गई। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव के बाहर रोड किनारे एलटी लाइन की बिजली का तार टूटा हुआ था। जिसकी शिकायत विद्युत विभाग को दी गयी। लेकिन टूटे तार को ठीक करने तो कोई कर्मचारी व लाईनमैन नहीं आया लेकिन बिजली आपूर्ति चालू कर दिया। जिसके चपेट में आकर संतराम पुत्र सांवलिया के भैंस की मौत हो गई। गांव के मनोज कुमार ने बताया कि बिजली का तार सुबह से ही टूट गया था इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दी गई। लेकिन सूचना के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई। जिसके कारण 50 हजार से अधिक के कीमत की भैंस करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मांग किया कि इस विभाग को इसका मुआवजा पशुपालक को दिया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in