namaji-gathered-in-the-dargah-sued-under-epidemic-law
namaji-gathered-in-the-dargah-sued-under-epidemic-law

दरगाह में जुटे नमाजी, महामारी कानून के तहत मुकदमा

दरगाह में जुटे नमाजी, महामारी में बनाया केस जोधपुर, 08 मई (हि.स.)। शहर के बकरामंडी इलाके मे इश्क अली दरगाह में जुमे की नमाज अदा हुई। यहां पर काफी संख्सा में नमाजी जुट गए। बाहर आने का एक वीडियो वायरल हुआ। इस पर हरकत में आई पुलिस ने कुछ लोगों को नामजद किया और महामारी अध्यादेश में केेस दर्ज कर लिया। खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि बकरामंडी इलाके में इश्कअली दरगाह में। शुक्रवार को नमाजियों ने एकत्र होकर नमाज अदा की। इसका पता लगने पर पुलिस की तरफ से अब राजूखान, छोटू खान, सदीक सहित 20- 25 लोगों के खिलाफ महामारी अध्यादेश में केस बनाया गया है। बता दें कि नमाजियों के दरगाह से बाहर आते वक्त किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जो सोशल मीडिया पर छा गया। इस पर पुलिस हरकत में आई और रात में केस दर्ज कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / प्रभात ओझा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in