नरैनी विधायक के भतीजे का बालू भरा टैक्टर पकड़ा

नरैनी विधायक के भतीजे का बालू भरा टैक्टर पकड़ा

बांदा,11 जून (हि.स.)। जनपद में लाल सोना यानी बालू की लूट चारों तरफ मची हुई। इस लूट खसोट में पुलिस से लेकर संबंधित विभाग के कर्ता-धर्ता भी शामिल हैं वही इस गोरखधंधे में सत्ताधारियों के कुर्ते में भी दाग लग रहा है। इस अवैध खनन में नरैनी विधायक के भतीजे को भी बीती रात बालू खनन में संलिप्त पाया गया। जब इसे ग्रामीणों ने इनका ट्रैक्टर पकड़ लिया तो तो उसे छुड़ाने के लिए विधायक के गनर पहुंच गए। इस बीच ग्रामीणों और विधायक के गनरों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस की हस्तक्षेप से मामला शांत हो पाया। जनपद के नरैनी क्षेत्र में इस समय केन नदी को छलनी करके दिन रात सैकड़ों ट्रक बालू निकाली जा रही है। अवैध बालू के खनन मे पुलिस की मिलीभगत भी होती है। रात होते ही बालू भरे हुए ट्रक और ट्रैक्टर गैर जनपदों के लिए निकाल दिया जाता है। नरैनी क्षेत्र में हो रहे बालू खनन के खिलाफ कई बार नरैनी विधायक राजकरण कबीर ने आवाज उठाई लेकिन बाद में वह शांत हो गए और सड़कों से दिन रात बालू भरे ट्रक गुजरते रहे।कई बार बालू खनन पर सत्ता धारियों पर भी आरोप लगे लेकिन ज्यादातर सत्ता पक्ष के लोग अपने आप को पाक साफ बता कर पल्ला झाड़ कर निकल जाते हैं। बीती रात अकबरपुर पुलिस चौकी के समीप बरियारी पुर गांव स्थित बालू के खदान से बालू भरे ट्रक और ट्रैक्टरों की निकलने के सूचना पर ग्रामीणों ने नाकेबंदी कर ली। रात को लगभग एक बजे उन्होंने एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया जो बालू से भरा था। जो ट्रैक्टर पकड़ा गया वह मनोज कबीर का था जो विधायक राजकरण कबीर का भतीजा बताया। चालक ट्रैक्टर लेकर बाद वहां से जाने लगा लेकिन तब तक ग्रामीणों ने टैक्टर की हवा निकाल दी।इस बीच वहां चौकी प्रभारी पहुंच गए और मामले को सुलझाने की कोशिश करते रहे। इधर, विधायक के दो गनर भी मौके पर पहुंचे और विधायक के भतीजे के ट्रैक्टर को छुडाने की कोशिश की। इस बीच ग्रामीणों और विधायक के बीच में नोकझोंक भी हुई। ट्रैक्टर को पकड़ने में विनोद सिंह,नीलू अवस्थी, संदीप शुक्ला, संजय त्रिपाठी,पिंकू शुक्ला अंकित त्रिपाठी शामिल रहे। इनका कहना है कि लॉकडाउन के साथ ही इस समय धारा 144 लगी है फिर भी हथियारों से लैस विधायक के गनर वहां पहुंचे और हमें डराने धमकाने की कोशिश की। पुलिस के मौजूदगी में हथियारों का प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गनर टाटा सफारी गाड़ी से आए थे आते ही इन्होंने बंदूक हमारी और तान कर डराने का प्रयास किया। इस संबंध में भाजपा महुआ मंडल के मीडिया प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि पुलिस चौकी इंचार्ज ने बालू भरे वाहनों को पकड़ने के बजाय उन्हेंवहां से हटाने की कोशिश की, हमारे विरोध के कारण विधायक के भतीजे की गाड़ी पकड़ी गई। पंकज अवस्थी ने बताया कि बाद में विधायक के द्वारा सीओ के माध्यम से मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नरैनी से से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने घटना सुनी तो है लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इधर इस बारे में थानाध्यक्ष गिरवा ने बताया कि बरियारी में एक जेसीबी पकडी गई है और पकड़ी गई जेसीबी विधायक के भतीजे की है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in