mother-and-son-injured-in-road-accident

सड़क हादसे में मां-बेटा घायल

ऊना, 9 फरवरी(हि.स.)। ऊना थाना क्षेत्र के तहत कोटलां कलां में मंगलवार को कार की टक्कर से मां-पुत्र घायल हुए हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार महिंद्र कुमार निवासी खेड़ावाल (नंगल) अपनी माता के साथ बाईक पर ऊना से डंगोली की तरफ जा रहा था। जब वह कोटलां कलां में बाबा बाल गेट के पास पहुंचे तो तेजरफ्तार से आई कार ने इन्हें टक्कर मार दी। उक्त हादसे में इन्हें चोटें आई है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.