miscreants-steal-atm-and-break-seven-lakh-rupees
miscreants-steal-atm-and-break-seven-lakh-rupees

बदमाशों ने एटीएम तोड़कर सात लाख रुपए चोरी किए

बागपत, 07 मई (हि.स.)। बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव स्थित एटीएम को तोडकर बदमाशों ने सात लाख रुपए चोरी कर लिये। शुक्रवार को सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के एनएच-709 बी स्थित काठा गांव में कैनरा बैंक का एटीएम है। गुरुवार की देर रात रात बदमाशों ने एटीएम को तोड़कर उससे सारा पैसा चोरी कर लिया और फरार हो गए। शुक्रवार को बैंककर्मियों को इसका वारदात का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बैंकर्मियों ने बताया कि दो दिन पहले ही एटीएम में पैसा डाला गया था। बदमाश एटीएम को तोड़कर सारा पैसा ले गए। बैंकर्मियों ने सात लाख 20 हजार रुपए चोरी होने की बात कही है। सीओ अनुज मिश्रा ने टीम के साथ वारदात की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों ं की पहचान करने में जुटी है। बागपत कोतवाली के एसएसआई सतेंद्र सिंह सिद्धू का कहना है कि एटीएम से चोरी गए पैसों की बैंककर्मी गणना करने में लगे हैं। चोरों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in