mirjapur-youth-dies-after-falling-from-sanghamitra-express
mirjapur-youth-dies-after-falling-from-sanghamitra-express

मीरजापुर : संघमित्रा एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत

मीरजापुर, 10 मई (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र में धौरहरा गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक तमिलनाडु के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने भाई व कुछ अन्य साथियों के साथ संघमित्रा एक्सप्रेस पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था। संजीव कुमार बिंद पुत्र रामजी बिंद निवासी बेडौना थाना तिलहडा जिला नालंदा संघमित्रा से यात्रा कर रहा था। उसके साथ उसका एक छोटा भाई कोविंदा बिंद व कुछ अन्य साथी भी थे। सभी स्लीपर कोच में सवार थे। ट्रेन मीरजापुर से आगे चुनार की ओर बढ़ी तो वह दरवाजे पर आकर बैठ गया। लगभग 03 बजे भोर में ट्रेन धौरहरा गांव के पास पहुंची थी। तभी अचानक वह ट्रेन से गिर पड़ा। युवक को गिरते देख तत्काल भाई व साथ के अन्य लोग चेंनपुलिंग कर ट्रेन से उतरकर पास पहुंचे और युवक के गिरने से संबधित सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक अविवाहित था। तीन चार माह पहले ही कमाने के लिए जान पहचान के लोगों के साथ नालंदा से तमिलनाडु गया हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने छोटे भाई व अन्य साथ के लोगों को शव को सुपुर्द कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in