संसद भवन के पास मामूली तौर पर लगी आग

minor-fire-near-parliament-house
minor-fire-near-parliament-house

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। संसद भवन के पास सोमवार को दोपहर में दो लेबर कंटेनरों में मामूली आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम 4.16 बजे मध्य दिल्ली में संसद के पास दो कंटेनरों में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत भेजा गया। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, शाम 4.55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन दो कंटेनरों में नए संसद भवन के निर्माण का काम कर रहे मजदूर रह रहे थे। यह घटना दिल्ली के मुंडका में भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की मौत के तीन दिन बाद हुई है। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in