mining-worker-dies-due-to-hydro
क्राइम
खनन मजदूर की हाइड्रो की चपेट में आने से मौत
जोधपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। शहर के सूरसागर स्थित खनन क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह काम कर रहे एक श्रमिक को हाइड्रो क्रेन चालक की लापरवाही का शिकार बनना पड़ा। हादसे में श्रमिक की मौत हो गई। मृतक के चाचा ने हाइड्रो के्रन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इधर पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया। सूसूरसागर पुलिस ने बताया कि सोढ़ों की ढाणी सूरसागर निवासी बिलाल खान पुत्र रहमान खान ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भतीजा रज्जाक (19) पुत्र सलीम खां खनन क्षेत्र में काम करता था। वह खान में काम कर रहा था। तब हाईड्रो के्रन के चालक खेम सिंह ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। पत्थरों पर गिरने से उसके भतीजे रज्जाक की मौत हो गई। सूरसागर पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर