memorandum-submitted-to-president-to-protest-against-killing-of-bajrang-dal-activist-in-delhi-demand-for-execution
memorandum-submitted-to-president-to-protest-against-killing-of-bajrang-dal-activist-in-delhi-demand-for-execution

दिल्ली में बजरंगदल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, फांसी की सजा की मांग

राजगढ़, 14 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में लगे बजरंगदल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में रविवार को जिले के ब्यावरा, सारंगपुर, सुठालिया, कुरावर, पचोर, पढ़ाना, तलेन, नरसिंहगढ़ सहित अन्य स्थानों पर विहिप, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की। ब्यावरा में विहिप,बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी किरण अहिरवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक हर्षसिंह तोमर ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि देश में जिहादी तत्वों के द्वारा हिन्दू समाज के युवा कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है और उनकी जिहादी तरीके से हत्या की जा रही है, जो असहनीय है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान विहिप के संघ विभाग कार्यवाह धर्मेन्द्र शर्मा, जिला कार्यवाह संजय सक्सेना, विहिप विभाग सेवा प्रमुख डाॅ.अशोक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला मंत्री मुकेश सेन, जिला उपाध्यक्ष कंचन सोनी, जिला सहमंत्री मांगीलाल गुर्जर,प्रिंस छाबड़ा,पिंकू बना,हिमांशू सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in