मऊ : चर्चित वकील हत्याकांड में फरार मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य गिरफ्तार

मऊ : चर्चित वकील हत्याकांड में फरार मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य गिरफ्तार

-पकड़े गए अभियुक्त पर घोषित था 25 हजार रुपये का इनाम लखनऊ,29 जून (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने सोमवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस को एक तमंचा मय कारतूस 1,240 रुपये बरामद हुये हैं। पकड़ा गया अभियुक्त मुख्तार अंसारी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। एसटीएफ उपमहानिरीक्षक अनंत देव के मुताबिक, कुख्यात, इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आलमाग से फतेहअली चौराहा के टीटी विश्राम गृह से मऊ के हकीकतपुर निवासी संजय यादव को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह मुख्तार अंसारी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वर्ष 2012 में अपराधी हनुमान पाण्डेय के साथ मिलकर उसने जनपद मऊ के चर्चित वकील की हत्या कर फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वर्ष 2016 में स्क्रैप का ठेका दिलाने के नाम पर उसके द्वारा स्क्रैप व्यवसायी शोएब से 30 लाख रुपये लिये थे। ठेका न मिलने पर शोएब द्वारा पैसा वापस मांगने पर इसके द्वारा मारा पीटा तथा रुपये देने से इंकार कर दिया। इस संबंध में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना आलमबाग पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस के द्वारा की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in